लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. पल्लवन प्रक्रिया को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) विशदीकरण
(b) भाव - विस्तार
(c) (a) व (b) दोनों
(d) लघुकरण।

2. किसी गम्भीर संक्षिप्त भाव या विचार की स्पष्टता हेतु किया जाने वाला विस्तारीकरण ही कहलाता है-
(a) पल्लवन
(b) संक्षेपीकरण
(c) टिप्पण
(d) इनमें से कोई नहीं।

3. "वस्तुतः किसी सूत्रबद्ध अथवा संगुफित विचार या भाव के संविकासन को विस्तारण कहते हैं।" यह किसका कथन है?
(a) डॉo मुंशीराम शर्मा
(b) बेकर
(c) एस०टी० इमाम
(d) डॉo चन्द्रपाल |

4. पल्लवन शब्द का अभिप्राय है-
(a) विस्तार करना
(b) संक्षेपण
(c) प्रारूपण
(d) व्याख्या ।

5. हिन्दी में विस्तारण को कहते हैं-
(a) पल्लवन
(b) संक्षेपण
(c) प्रारूपण
(d) इनमें से कोई नहीं ।

6. विस्तारण किस भाषा का शब्द है?
(a) हिन्दी भाषा का
(b) अंग्रेजी भाषा का
(c) संस्कृत भाषा का
(d) उर्दू भाषा का ।

7. पल्लवन करते समय निम्न में से कौन-सी विधि अपनानी चाहिए?
(a) सम्पूर्ण लेख अथवा अंश को पढ़कर उसकी मूल बातों को अलग-अलग लिख लेना चाहिए
(b) पल्लवन मूल को पढ़कर नही करना चाहिए
(c) पल्लवन कठोर भाषा तथा बड़े वाक्यों में करना चाहिए
(d) उपरोक्त में कोई नहीं। .

8. "वस्तुतः किसी सूत्रबद्ध अथवा संगुफित विचार या भाव के संविकासन को विस्तारण कहते हैं।" यह किसका कथन है ?
(a) विजयपाल सिंह का
(b) मधुबाला नेपाल का
(c) डॉ० मुंशीराम का
(d) इनमें से कोई नहीं ।

9. पल्लवन की प्रक्रिया किस प्रक्रिया के ठीक विपरीत है?
(a) प्रारूपण
(b) संक्षेपण
(c) विस्तारण
(d) इनमें से कोई नहीं ।

10. पल्लवन लिखने की भाषा होनी चाहिए-
(a) सुबोध एवं सरल
(b) कठिन
(c) (a) व (b) दोनों
(d) बोझिल ।

11. पल्लवन निम्न में से किस शब्द से बना है?
(a) पल्लव
(b) पल्लन
(c) लवन
(d) पलन।

12. पल्लवन किस प्रकार की रचना है?
(a) गद्य रचना
(b) पद्य रचना
(c) उपरोक्त दोनों प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं ।

13. पल्लवनकर्ता होना चाहिए-
(a) सृजनशील
(b) कर्तव्यशील
(c) अध्ययनशील
(d) इनमें से कोई नहीं । 

14. पल्लवन का समानार्थी शब्द है—
(a) व्याख्या
(b) प्रसंग
(c) संक्षेपण
(d) प्रारूपण ।

15. पल्लवन प्रायः प्रसिद्ध................ काव्य पंक्ति आदि का किया जाता है।
(a) सूत्र, मुहावरे, परावोक्ति
(b) सूत्र, मुहावरे, लोकोक्ति
(c) सूत्र, मुहावरे, लोकोक्ति
(d) सूत, मुहावरे, लोकोक्ति ।

16. किसी............. विचार अथवा भाव के विस्तार को 'पल्लवन' कहते हैं।
(a) निराशा भरे
(b) अस्पष्ट और छोटा
(c) बेकार और दुर्लभ
(d) सुगठित और गुंफित ।

17. किसी मूल रेखा अथवा भाषण को उसके निहित तथ्यों सहित संक्षेप में प्रस्तुत करने की क्रिया को कहते हैं।
(a) संक्षिप्तीकरण या संक्षेपण
(b) संक्षेप्तीकरण या सम्प्रेषण
(c) संक्षेपण या समस्तीकरण
(d) पल्लवन या संक्षेपण ।

18. सही विकल्प का चयन कीजिए- पल्लवन के लिए ही अपनाई जाती है-
(a) निगमन शैली
(b) समास शैली
(c) अलंकार शैली
(d) व्यास शैली |

19. पल्लवन में विषय का ..........किया जाता है-
(a) अनुवाद
(b) संक्षिप्तीकरण
(c) विस्तार
(d) स्मरण ।

20. 'पल्लवन' का अर्थ है-
(a) गिरना
(b) विस्तारण
(c) पत्ते आना
(d) पत्ते गिरना ।

21. ................के लिए मूल विचारों अथवा भाव के नीचे दबे अन्य सहायक विचारों को समझने की चेष्टा करनी चाहिए।
(a) संक्षेपण
(b) पल्लवन
(c) व्याख्या
(d) भावार्थ ।

22. 'दूसरो के काम में दखल देना' वाक्यांश की संक्षिप्त रूप होगा-
(a) बाधक
(b) हतोत्साह
(c) हस्तक्षेप
(d) बेदखली ।

23. सामासिक शब्द 'असामयिक' का उपयुक्त अर्थ है-
(a) बिना समय के
(b) कुसमय पर
(c) जो चल रहे समय के अनुकूल न हो
(d) ठीक समय के अनुसार ।

24. संक्षेपण के कितने प्रकार होते हैं-
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँचवा ।

25. सारणीबद्ध संक्षेपण होता है-
(a) साहित्यिक अनुच्छेदों का
(b) कार्यालयी पत्रों का
(c) अनौपचारिक पत्रों का
(d) निबन्धों का।

26. भारत की राजभाषा है-
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू।

27. हिन्दी में प्रारूपण को किस नाम से जाना जाता है?
(a) प्रारूप लेखन में विचार कम शब्दों में व्यक्त किए जाते हैं
(b) प्रारूप लेखन में विचार व्यापक शब्दों में व्यक्त किए जाते हैं
(c) प्रारूपण की भाषा कठिन होती है
(d) उपर्युक्त से कोई नहीं।

28. निम्नलिखित में सत्य है-
(a) आलेखन
(b) प्रारूप
(c) मसौदा
(d) ये सभी।

29. आलेखन का सामान्य अर्थ है-
(a) पत्राचार का पहला अथवा कच्चा रूप
(b) पत्राचार का आखिरी अथवा पक्का रूप
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

30. निम्न में आलेखन की विशेषता नहीं है-
(a) विस्तृत
(b) शिष्टता
(c) सत्यता
(d) पूर्णता ।

31. आलेखन, प्रारूपण, संक्षेपण, पत्र लेखन आदि आते हैं-
(a) साहित्यक
(b) प्रशासनिक
(c) तकनीकी
(d) वाणिज्यिक ।

32. आलेखन पर अधिकारी का हस्ताक्षर होता है-
(a) आवश्यकता नहीं होती है
(b) अनिवार्य होता है
(c) सन्दर्भानुसार होता है

33. आलेखन का समानार्थी शब्द है—
(a) प्रारूप
(c) लेखन
(d) इनमें से कोई नहीं।
(b) संक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं।

34. सरकारी पत्र के प्रारम्भिक रूप को क्या कहा जाता है?
(a) आलेखन अथवा प्रारूप
(b) टिप्पणी
(c) पत्राचार
(d) प्रतिवेदन |

35. पत्र आलेखन की दृष्टि से पत्र के कितने भाग होते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) सात ।

36. प्रारम्भिक आलेखन के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सा सम्मिलित नहीं है?
(a) निमन्त्रण पत्र
(b) आवेदन पत्र
(c) पारिवारिक पत्र
(d) कार्यालय आदेश ।

37. पल्लवन की लेखन शैली कहलाती है :
(a) व्यास शैली
(b) समास शैली
(c) विवेचनात्मक शैली
(d) वर्णनात्मक शैली

38. किसी आलेख के विस्तार करने को कहते हैं :
(a) संक्षेपण
(b) पल्लवन
(c) प्रारूपण
(d) इनमें से कोई नहीं

39. निम्न में से कौन-सी विशेषता पल्लवन की नहीं है ?
(a) मौलिकता
(b) सर्जनात्मकता
(c) संकुचन
(d) कल्पनाशीलता

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book